नयी दिल्ली, 25 जून (कड़वा सत्य) भारत ने बंगलादेश के साथ गंगा जल बंटवारे की संधि के नवीनीकरण के पूर्व आंतरिक समीक्षा के लिए जो समिति बनाई थी उसमें बिहार और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि भी शामिल थे और उसी समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही 2026 से आगे गंगा जल संधि का नवीनीकरण किया जाएगा।
सूत्रों ने बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की हाल की यात्रा के दौरान गंगा जल संधि पर चर्चा के समाचार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पत्र के संबंध में आज यहां यह जानकारी दी।