नयी दिल्ली, 17 जून (कड़वा सत्य) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुयी रेल दुर्घटना पर दुख जताया है और दुर्घटना में हताहत लोगों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ मैं पश्चिम बंगाल में हुये रेल हादसे से बहुत दुखी हूं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनायें! घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। इस कठिन समय में सभी प्रभावितों को शक्ति और शांति मिले!”
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप सोमवार को अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की हुयी भीषण टक्कर से आठ लोगों की मृत्यु हो गयी और 30 से अधिक यात्री घायल हुये हैं।
.श्रवण
कड़वा सत्य