नयी दिल्ली 18 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में शुक्रवार को गढ़वाल हीरोज और भारतीय वायुसेना के बीच मुकाबला 2 से 2 से ड्रॉ रहा और दोनों टीमें अंक बांटे गये।
आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में वायुसेना के लिए मणिमारन ने 25 वें मिनट में गोल किया। चार मिनट बाद सोमनंदा सिंह ने एक और गोल जमा कर बढ़त मजबूत कर दी। इसके बाद गढ़वाल हीरोज के निर्मल सिंह बिष्ट और संदीप सिंह पात्रा ने गोल कर हिसाब बराबर कर लिया।