नयी दिल्ली 01 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत मेहरा, नीरज भंडारी और निर्मल सिंह बिष्ट के गोलों से गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हरा दिया है।
आज यहां अंबेडकर स्टेडियम में डीएसए प्रीमियर लीग के खेले गए मुकाबले में गढ़वाल ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन किया। भारत ने 13 वें मिनट में गोल दागकर गढ़वाल को बढ़त दिलाई। इसके बाद 57 वें मिनट में नीरज ने गोलकर स्कोर 2-0 किया। लंबी सीटी से कुछ पहले निर्मल ने एक और गोल जमा कर गढ़वाल की जीत को आकर्षक बना दिया।