नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि मोहल्ला क्लिनिक बंद करके ग़रीबों का मुफ़्त इलाज रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में डाल डाला।
श्री केजरीवाल ने श्री जैन को ज़मानत मिलने के बाद ‘एक्स’ पर आज कहा, “सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद ज़मानत मिल गई। इनका कसूर क्या था? इनके यहाँ कई कई बार छापेमारी हुई। एक पैसा भी नहीं मिला। इनका क़सूर सिर्फ़ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाये और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया। मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और ग़रीबों का मुफ़्त इलाज रोकने के लिए मोदी ने इन्हें जेल में डाल दिया। लेकिन भगवान हमारे साथ है।आज ये भी रिहा हो गए।”