गाजा, 17 मई (कड़वा सत्य) संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जारी संघर्ष को लेकर गाजा पट्टी में मानवीय सहायता वितरण का काम असंभव है।
मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने ‘एक्स’ पर कहा कि गाजा में तीव्र लड़ाई के बीच अनियमित ईंधन आपूर्ति और बाधित संचार के कारण मानवीय सहायता वितरित करना लगभग असंभव है। गाजा में सहायता के लिए प्रमुख क्रॉसिंग कई दिनों से बंद होने के कारण फिलिस्तीनियों के लिये मानवीय सहायता पहुंचाना असुरक्षित है।