गाजा, 25 जून (कड़वा सत्य) इजरायल ने मंगलवार को गाजा सिटी के दो घरों, शहर के पूर्व और पश्चिम में विस्थापित लोगों के रहने वाले दो स्कूलों और एक सभा को निशाना बनाकर किये गये हवाई हमले में कम से कम 26 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी।
इजरायल के नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा शहर के पूर्व में अल-दारराज क्षेत्र में एक स्कूल और शहर के पश्चिम में अल शाती शिविर में एक अन्य स्कूल और अल-शुजाइया के पड़ोस में अल-ज़मीली परिवार के घर को निशाना बनाकर तीन हवाई हमले किये।