गाजा, 12 अप्रैल (कड़वा सत्य/शिन्हुआ) इजरायली सैनिकों ने शुक्रवार को गाजा में एक आवासीय इमारत पर भीषण हवाई हमले किये जिसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी और 12 से अधिक लोग घायल हो गये।
आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘डब्ल्यूएएफए’ ने यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार हवाई हमले में 29 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें कई गंभीर हैं।
इधर इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने आज एक बयान में कहा कि वायुसेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान गाजा पट्टी में 60 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं।
सैनी,
कड़वा सत्य/शिन्हुआ