गाजा, 06 अप्रैल (कड़वा सत्य) गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 33,137 हो गई है।
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, इजरायली सेना ने 46 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 65 अन्य को घायल कर दिया, जिससे सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 33,137 हो गई और 75,815 लोग घायल हुए हैं।