गाजा, 03 सितम्बर (कड़वा सत्य) गाजा पट्टी पर जारी इजरायली हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 40,786 हो गई है।
गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान, इजरायली सैन्य हमलों में 48 फिलीस्तीनी मारे गये हैं और 70 अन्य घायल हुए हैं। अक्टूबर 2023 की शुरुआत में फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से मृतकों की संख्या बढ़कर 40,786 और घायलों की संख्या 94,224 हो गई।
उल्लेखनीय है कि इजरायल ने सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद जबावी कार्रवाई करते हुये गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया। गत सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल की सीमा में घुसकर और गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर रॉकेट दागकर हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इस दौरान हमास के लड़ाकों ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया।
, संतोष
कड़वा सत्य