गाजा, 17 जून (कड़वा सत्य) ईद-उल-अज़हा के एक दिन पहले मध्य गाजा में अल-बुरीज शरणार्थी शिविर पर इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में कम से कम नौ फिलिस्तीनी मारे गए।
फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने रविवार को नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि हवाई हमले में दो आवासीय घरों को निशाना बनाया गया, जिसमें छह बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार तक गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 37,337 हो गई है, जबकि 85,299 लोग घायल हुए हैं।
उधर, इजरायली सैन्य प्रवक्ता अविचाय एद्राई ने रविवार को कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी में लड़ाई जारी है, जिसमें गाजा के सबसे दक्षिणी शहर राफा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिस सड़क से माल गुजरता है, वह केवल मानवीय सहायता के लिए दिन के उजाले के दौरान खुली रहेगी।
उल्लेखनीय है कि 07 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल की सीमा में घुसकर और गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर रॉकेट दागकर हमला किया था, जिसके कारण 12 सौ से अधिक लोग मारे गए थे। इस दौरान हमला से लड़ाकों ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद से इजरायल जवाबी कार्रवाई में गाजा में हमले कर रहा है।
संतोष
कड़वा सत्य