गाजा, 22 अप्रैल (कड़वा सत्य) गाजा में दक्षिणी गजान शहर खान यूनिस के नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स में स्थित सामूहिक कब्र में 180 लोगों के शव पाये गये हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस सप्ताहांत में फिलिस्तीन के आपातकालीन सेवा कर्मचारियों को अस्पताल परिसर में स्थित सामूहिक कब्र से बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों के शव मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा यहूदी राज्य पर हमला करने के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में जमीनी घुसपैठ शुरू कर दी, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया। गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में अब तक 34 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
अशोक
कड़वा सत्य