गाजा, 12 सितंबर (कड़वा सत्य) गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित स्कूल पर बुधवार को इजरायली हवाई हमले में कम से कम 14 फिलिस्तीनी मारे गये और 10 अन्य घायल हो गये।
फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि एक इजरायली युद्धक विमान ने अल-नुसेरत शरणार्थी शिविर में स्कूल में परिवर्तित आश्रय पर कम से कम एक मिसाइल दागी। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि हमले में 14 लोग मारे गये और 10 अन्य घायल हो गये। वहीं, हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने पुष्टि की कि पीड़ितों में सहायताकर्मी भी शामिल हैं।