काहिरा, 28 जनवरी (कड़वा सत्य) फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के नेतृत्व के सदस्य गाजा पट्टी में संघर्ष वि लागू करने और इजरायली बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया पर मिस्र के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे।
आंदोलन ने सोमवार को एक बयान में कहा, “आज शाम, हमास नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र के नेतृत्व से मिलने और युद्धवि और कैदियों की अदला- बदली समझौते की प्रगति पर चर्चा करने के लिए आधिकारिक यात्रा पर मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा।”