बेरुत, 25 अप्रैल (कड़वा सत्य) गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने इजरायली ठिकानों के खिलाफ 1,650 सैन्य अभियान शुरू किए हैं, जिसमें दो हजार से अधिक इजरायली कर्मी मारे गए या घायल हुए हैं।
हिजबुल्लाह ने कहा कि इन अभियानों में 352 तोपखाने गोलाबारी, 727 जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल, 50 हवाई रक्षा, 55 हवाई हमले, 77 स्नाइपर राइफल, 546 निर्देशित मिसाइल, 136 प्रत्यक्ष हथियार और 17 इंजीनियरिंग हथियार सहित विभिन्न प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
इसमें कहा गया है कि इज़रायल को 344 छापे और किलेबंदी, 328 तकनीकी उपकरण, 92 सैन्य वाहन, 67 कमांड सेंटर, 722 निपटान इकाइयां, 33 तोपखाने की स्थिति, पांच आयरन डोम प्लेटफॉर्म सहित पांच ड्रोन का नुकसान हुआ।
सैनी
कड़वा सत्य