तेल अवीव, 20 अगस्त (कड़वा सत्य) इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास की कैद में मारे गए छह और बंधकों के शव ढूंढकर इजरायल को लौटा दिये हैं।
इजरायली प्रधानमंत्री के सलाहकार दिमित्री गेंडेलमैन ने मंगलवार को टेलीग् पर लिखा, “इजरायल रक्षा बलों और शिन बेट सुरक्षा सेवा के बीच एक संयुक्त अभियान में सात अक्टूबर, 2023 को नरसंहार के दिन हमास द्वारा अपहरण करके गाजा पट्टी में रखे गए छह इजरायली बंधकों के शव पाये गये और उन्हें इजरायल लाया गया।”