गाजा, 07 सितंबर (कड़वा सत्य) इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि उसने उत्तरी गाजा पट्टी के एक स्कूल में स्थित फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया।
आईडीएफ ने शनिवार को टेलीग् पर कहा, “कुछ समय पहले, आईडीएफ और आईएसए [इज़राइल सुरक्षा एजेंसी] की खुफिया जानकारी के साथ, इजरायली वायुसेना ने हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर के अंदर काम कर रहे आतंकवादियों पर सटीक हमला किया। कमांड और कंट्रोल सेंटर एक परिसर के अंदर बनाया गया था। ‘पहले यह उत्तरी गाजा पट्टी में ‘हलीमा अल-सादिय्या’ स्कूल के रूप में कार्य करता था।”