नई दिल्ली 28 अप्रैल(कड़वा सत्य) दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस महानगर की सड़कों पर वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करने के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं वह परेशानी का मामला है।पुलिस ने इस साल इस तरह के उल्लंघनों के मामले में ढाई गुना चालान किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने इस वर्ष जनवरी से 15 अप्रैल के बीच यातायात नियमों के इस तरह के मामलों में 15846 चालान काटे।पिछले वर्ष इसी अवधि में वाहन चलाते हुए मोबाइल चलाने के मामलों में 6369 चालान किए गए थे।