उदयपुर 21 जुलाई (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के महान् पार्श्वगायक मुकेश कुमार की 101वीं जन्म जयन्ती पर ‘सुरों की मंडली’ के तत्वावधान में आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम में 31 सुर-साधक उदयपुर की फिजाओं में सुर लहरियां बिखेरते हुए दिवंगत आत्मा को गीतांजलि अर्पित की।
आशोका पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुकेश दा की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन करने के पश्चात् कार्यक्रम संयोजक बृजेश मिश्रा और ईश्वर जैन कौस्तुभ को उनकी समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
सुरो की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि नारायण सालवी, ईश्वर जैन कौस्तुभ, दिलीप खत्री, डॉ. सुशील साहू, चन्द्र प्रकाश गन्धर्व , महेश शर्मा, सूर्या सुहालका सहित 31 सुर साधकों ने स्वर्गीय मुकेश कुमार को भावभीनी मधुर स्वरांजलि देकर सिनेमा संगीत में उनके योगदान को याद किया।
सिंह.
कड़वा सत्य