नयी दिल्ली 20 सितंबर (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अधिकारी गायब हुये गैप्रिंडाशविली कप की तलाश कर रहे हैं।
गुजरात क्रिकेट एसोसिशन के पूर्व सदस्य और स्पोट्स पैनलिस्ट हितेश पटेल ने शुक्रवार को गैप्रिंडाशविली कप के गायब होने की जानकारी यूनीकड़वा सत्य से फोन पर साझा करते कहा है कि अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के अधिकारी कप की तलाश कर रहे है। और इसको लेकर एआईसीएफ ने अपने पूर्व सचिव और 44वें शतरंज ओलंपियाड के निदेशक भरत सिंह चौहान से पूछाताछ की तो उन्होंने बताया कि कप टीम को दिया गया था और भारतीय शतरंज महासंघ को टीम और चेन्नई कार्यालय में इसकी तलाश करनी चाहिए।