अहमदाबाद, 28 अगस्त (कड़वा सत्य) गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओं) दो सितंबर को खुलेगा।
कंपनी की ओर से बुधवार को यहां जारी बयान में बताया गया है कि कंपनी ने अपनी पहली इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये तय किया है। कंपनी का आईपीओं सोमवार दो सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और और बुधवार, चार सितंबर को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है।