नयी दिल्ली 17 जनवरी (कड़वा सत्य) ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं 80 वर्षीय आदिवासी नेता गिरिधर गमांग बुधवार को पुन: कांग्रेस में शामिल हुए।
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और पार्टी के ओडिशा प्रभारी अजाेय कुमार की मौजूदगी में यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में श्री गमांग के साथ तीन अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले इन नेताओं में श्री गमांग के पुत्र शिशिर गमांग, पूर्व सांसद हेमा गमांग और श्री संजय भोई भी शामिल हैं।