विशाखापत्तनम 04 फरवरी (कड़वा सत्य) लंबे समय खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ आलोचकों को चुप करा दिया है।
गिल ने 132 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। हालांकि शतक के बाद वह अपनी पारी अधिक आगे नहीं बढ़ा सके और शोएब बशीर की गेंद पर 104 के स्कोर पर आउट हो गए। शुभमन गिल का यह टेस्ट करियर का तीसरा शतक है और स्वदेश में उनका दूसरा टेस्ट शतक है।
उन्होंने 12 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। इससे पहले शुभमन गिल ने पिछले वर्ष नौ मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गये टेस्ट मैच में शतक लगाया था। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 10 शतक हो गये है।
राम