नयी दिल्ली 27 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम – जीबीएस के मामलों से निपटने में राज्य का सहयोग करने के लिए उच्च-स्तरीय विशेषज्ञों का एक दल भेजा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुणे में जीबीएस के संदिग्ध और पुष्ट मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को सलाह और सहयोग देने के लिए विशेषज्ञों का एक दल भेजा गया है।