हैदराबाद, 23 अक्टूबर (कड़वा सत्य) यू मुंबा ने बुधवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 12वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 33-27 के स्कोर से हरा दिया। यह इस सीजन में यू मुंबा की पहली जीत है जबकि गुजरात को दो मैचों में पहली हार मिली है।
आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में यू मुंबा के लिए आमिरमोहम्मद जफरदानेश ने सबसे अधिक 10 अंक लिए जबकि डिफेंस में सोमवीर ने चार अंक बनाए। इसके अलावा कप्तान सुनील कुमार ने तीन अंकों का योगदान दिया। गुजरात की ओर से सोमवीर ने लगातार दूसरा हाई-5 लगाया लेकिन रेडरों की नाकामी उस पर भारी पड़ा। गुमान सिंह और परतीक दहिया जैसे रेडर क्रमशः तीन और पांच अंक ही जुटा सके।