नयी दिल्ली, 25 सितम्बर (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि गुजरात में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और महिलाओं के साथ आये दिन यौन शोषण तथा दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे साफ होता है कि राज्य में कानून का राज ध्वस्त हो चुका है।
कांग्रेस का कहना है कि गुजरात में यौनाचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन घटनाओं से महिलाओं के लिए राज्य में असुरक्षा माहौल और बढ़ गया है लेकिन सरकार इस बारे में कोई कदम नहीं उठा रही है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म के कई आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबंधित बताए जा रहे हैं। स्कूलों में यौनाचार की घटनाएं हो रही हैं और इन घटनाओं से राज्य की महिलाओं में दहशत है लेकिन इन घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खामोश हैं। वह अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहे हैं।