नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश के विनिर्माताओं को अपने उत्पादों के विनिर्माण में गुणवत्ता को मूल मंत्र बनाने की अपील करते हुए बुधवार को कहा कि गुणवत्ता आदत में बैठना चाहिए ताकि यह ग्राहकों के लिए एक मात्र विकल्प रहे।
सरकार के एक लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) के बारे में उन्होंने कहा कि इस कोष के माध्यम से सरकार उद्योग के लिए नवाचार का समर्थन करेगी, ताकि विकसित भारत के लिए गुणवत्ता के साथ-साथ इसे भी एक शर्त बनाया जा सके।