बेंगलुरु 21 अगस्त (कड़वा सत्य) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद लवनिथ सिसोदिया (62) की अर्धशतकीय पारी और के. वी. अनीश नाबाद (31) के दम पर बुधवार को गुलबर्गा मिस्टिक्स ने महाराजा टी-20 के 13वें मुकाबले में शिवमोगा लायंस को नौ विकेट से हरा दिया है।
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुलबर्गा मिस्टिक्स के लवनिथ सिसोदिया और कप्तान देवदत्त पड़िक्कल की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 72 रनों की साझेदारी की। आठवें ओवर में ध्रुव प्रभाकर ने देवदत्त पडिक्कल (27) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये के वी अनीश ने आतिशी रुख अख्तियार करते हुए 14 गेंदो में नाबाद (31) रन बनाये। वहीं लवनिथ सिसोदिया ने 35 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद (62) रनों की पारी खेली। गुलबर्गा ने 11.4 ओवर में एक विकेट पर 127 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।