नयी दिल्ली, 19 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रसिद्ध अभिनेत्री गुल पनाग और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने रविवार को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान का समर्थन करते हुए रविवार को कहा कि देश में “खेल और फिटनेस संस्कृति बनाने का यही एकमात्र तरीका है”।
इस अवसर गुरुग् के लेजर वैली पार्क में 500 से अधिक साइकिल चालाकों की अगुवाई करते हुए परगुल पनाग ने कहा, “मैं कई साल पहले जब से फिट इंडिया अभियान शुरू हुआ है, तब से इससे जुड़ा हुई हूं। यह भारतीय खेल प्राधिकरण की एक शानदार पहल है। मुझे लगता है कि फिट इंडिया अभियान ही एकमात्र तरीका है जिससे हम खेल और फिटनेस संस्कृति का निर्माण कर सकते हैं, जिससे भारत प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में और अधिक पदक जीत सकेगा। लेकिन हमें फिटनेस संस्कृति से शुरुआत करनी होगी। और संडे ऑन साइकिल एक शानदार पहल है। हम रविवार को आ से साइकिल चलाने के लिए समय निकाल सकते हैं।”