वाशिंगटन, 28 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिकी सर्च इंजन गूगल ने कहा है कि अमेरिका की भौगोलिक नाम सूचना प्रणाली (जीएनआईएस) को अपडेट किये जाने के बाद ही ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ और ‘माउंट मैकिनली’ जैसे स्थानों के नाम गूगल मानचित्र पर दिखाई दे सकेंगे।
गूगल ने ‘एक्स’ पर कहा, “हमें गूगल मानचित्रण में नामकरण को लेकर कुछ सवाल मिले हैं। हम एक पुरानी प्रक्रिया का पालन करते हैं, जिसमें जब सरकारी स्रोतों में नामों को अपडेट किया जाता है, तो हम उन्हें लागू करते हैं। अमेरिका के लिए यह तब होता है, जब जीएनआईएस अपडेट होता है। जब ऐसा होगा, तो हम गूगल मानचित्रण को जल्दी अपडेट करेंगे ताकि ‘माउंट मैकिनली’ और ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ दिख सकें।’’ गूगल ने कहा कि जब विभिन्न देशों में आधिकारिक नाम अलग होते हैं, तो सेवा के उपयोगकर्ताओं को उनके स्थानीय आधिकारिक नाम दिखाए जाते हैं, और बाकी दुनिया में दोनों नाम दिखाई देते हैं।