नयी दिल्ली, 03 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने क्लीनमैक्स इनवायरो एनर्जी सॉल्यूशन (क्लीनमैक्स) के साथ मिल कर राजस्थान और कर्नाटक में कुल 125.4 मेगावॉट के क्रमश: सौर और पवन विद्युत ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना का करार किया है। यह जानकारी गुरुवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी।
ये परियोजनायें कारोबार में कार्बन उत्सर्जन सीमित करने के गूगल के प्रयास का हिस्सा हैं और ये ग्रिड से जुड़ी होगी।