नयी दिल्ली 12 मार्च (कड़वा सत्य) केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी ए ए) के नियमों के तहत भारत की नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले लोगों की सहुलियत के लिए जल्द ही एक मोबाइल ऐप शुरू की जायेगी।
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस अधिनियम के तहत नियमों के बारे में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। मंत्रालय ने इसके लिए एक विशेष पोर्टल भी शुरू किया है जिससे कि नागरिकता की शर्तों को पूरा करने वाले लोग अपने आवेदन कर सकें।