नयी दिल्ली 06 मई (कड़वा सत्य) केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पिछले सप्ताह राजधानी के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिलने के संबंध में सोमवार को स्थिति की समीक्षा की।
केंद्रीय गृह सचिव ने भविष्य में इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रोटोकॉल और मानक प्रक्रिया तैयार किए जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने दिल्ली पुलिस और स्कूलों से इस तरह की स्थिति का प्रभावशाली ढंग से जवाब देने के लिए परस्पर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गलत जानकारी से अफरा तफरी का माहौल न बने।
श्री भल्ला ने सुरक्षा बढ़ाने की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ने और स्कूलों में ईमेल पर नियमित रूप से नजर रखे जाने पर भी जोर दिया। दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
,
कड़वा सत्य