नयी दिल्ली 05 जनवरी (कड़वा सत्य) सार्वजनिक क्षेत्र की प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी पंख पहल के तहत भारत में प्रमुख फ्यूल एग्रीग्रेटर स्टार्टअप नवगति में एक करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आने वाले वर्ष में यह साझेदारी नवगति के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस निवेश से डिजिटाइजेशन किया जाएगा। पंप ऑपरेटरों, कंपनियों और उपभोक्ताओं के ईंधन लेने के पूरे सफर को सुखद बनाया जाएगा। कुल मिलाकर इससे इंडस्ट्री को शानदार अनुभव होगा। इसके अलावा इस पहल से नवगति को इंडस्ट्री से मूल्यवान सुझाव, जानकारी और मार्गदर्शन भी मिलेगा।