नयी दिल्ली 08 फरवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर गुरुवार को गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे मेट्रो स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा ढहकर सड़क पर गिर गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक की मौत हो गयी।