नयी दिल्ली, 17 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल यूरोपीय संघ (ईयू) के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की कड़वा सत्यओं में प्रगति तथा व्यापार एवं निवेश से जुड़े अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार से बेल्जियम के तीन दिन के दौरे पर होंगे।
मंत्रालय की शुक्रवार को जारी एक विज्ञपति में कहा गया है कि श्री गोयल यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयोग के आयुक्त मारोस शेफकोविक के साथ उच्च स्तरीय कड़वा सत्य के लिए ब्रसेल्स (बेल्जियम) का दौरा करेंगे। ईयू भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है और उसके साथ द्विपक्षीय व्यापार 2023-2024 में 180 अरब डॉलर से अधिक रहने का अनुमान है। ईयू प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का भी एक महत्वपूर्ण स्रोत है और वहां की कंपनियों ने भारत में अनुमानित 117.34 अरब डालर का सीधा निवेश किया है।
विज्ञप्ति के अनुसार इस यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष के बीच भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर व्यापक चर्चा , व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की संरचना का जायजा लेने और द्विपक्षीय व्यापार मामलों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।
इस यात्रा के दौरान श्री गोयल के विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक डॉ. नगोजी ओकोन्जो-इवेला, बेल्जियम के विदेश, यूरोपीय मामले और विदेश व्यापार मंत्री बर्नार्ड क्विंटिन से मुलाकात करने के अलावा बेल्जियम के उद्योग और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद है।
.
कड़वा सत्य