मुंबई 07 अक्टूबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से मुंबई के कांदिवली क्षेत्र में स्थापित ‘कौशल विकास केंद्र’ का सोमवार को उद्घाटन किया।
श्री गोयल ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा , “यह सहयोग अनूठा है और केंद्र के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पर खुशी हुई।”
उन्होंने आगे कहा , “यह कौशल केंद्र मुंबई और महाराष्ट्र में हजारों युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल से लैस करके रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह उनके भविष्य में निवेश होगा और इससे देश की प्रगति में योगदान मिलेगा।
अशोक
कड़वा सत्य