लखनऊ, 13 जुलाई (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा और यह प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का चौथा स्टेडियम होगा।
अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 100 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम की जमीन के लिए सड़क, हवाई यातायात की कनेक्टिविटी को ध्यान रखा जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो कानपुर, लखनऊ, वाराणसी के बाद उत्तर प्रदेश का यह चौथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम होगा। इसका लाभ न केवल गोरखपुर, बल्कि पूर्वांचल, सटे हुए बिहार और मित्र राष्ट्र नेपाल की खेल प्रतिभाओं को भी मिलेगा। बेहतर प्रशिक्षण के जरिए क्रिकेट खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पूर्वांचल का नाम रोशन करेंगे।