मुंबई, 03 जुलाई (कड़वा सत्य) गायिका गोल्डी यादव का भोजपुरी लोकगीत ‘लगावा घर में झाड़ू’ रिलीज हो गया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी भोजपुरी लोकगीत ‘लगावा घर में झाड़ू’ लेकर आई है, जिसमें दिखाया गया है कि अभिनेत्री नीतू यादव अपने पति को समझाते हुए कहती है कि मेरे पापा ने दहेज देकर आपको खरीद लिया है, इसलिए आपको घर का सारा काम करना है और मुझे आ करना चाहिए। इसी सिचुएशन पर आधारित यह लोकगीत ‘लगावा घर में झाड़ू’ बनाया गया है, जो मनोरंजन के साथ साथ संदेश देने का भी काम कर रहा है।
भोजपुरी लोकगीत ‘लगावा घर में झाड़ू’ को गोल्डी यादव ने गाया है।वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘लगावा घर में झाड़ू’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, एडिटर पप्पू वर्मा, डीओपी संतोष यादव एवं नवीन हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कड़वा सत्य