नयी दिल्ली 24 अगस्त (कड़वा सत्य) प्लाइवुड कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड और फर्नीचर हार्डवेयर क्षेऋ की तुर्किये की कंपनी सामेट ने ग्रीनप्लाई-सामेट नामक संयुक्त उद्यम के रूप में अपने व्यवसाय संचालन की शुरुआत की है।
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ मनोज तुलस्यान और सामेट के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष एम. सरदार सेनमोग्लू ने इस महत्वपूर्ण सहयोग ही यहां घोषणा करते हुये कहा कि यह संयुक्त उद्यम भारतीय फर्नीचर हार्डवेयर बाजार में क्रांति लाने के लिए तैयार है।