नयी दिल्ली 30 मार्च (कड़वा सत्य) स्पोर्ट्स मैट निर्माता ग्रेवोलाइट इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और करनैल सिंह स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित हो रही 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप के लिए खो खो मैट का आधिकारिक आपूर्तिकर्ता बन गया है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि इन अत्याधुनिक मैटों को भारतीय खो खो महासंघ द्वारा अनुमोदित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार फेडरेशन द्वारा अनुशंसित बुनियादी ढांचे की आवश्यकता और एथलीटों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए ग्रेवोलाइट खो खो मैट का उपयोग पूरे टूर्नामेंट में किया जाएगा।