नयी दिल्ली 04 जुलाई (कड़वा सत्य) गरीबों, विशेषकर महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करने वाले गैर लाभकारी संगठन ग् ीण फाउंडेशन फॉर सोशल इम्पैक्ट और ई-कॉमर्स पहल ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) ने विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं हेतु सामाजिक-आर्थिक विकास और डिजिटल समावेश को बढ़ावा देने के लिए के हाथ मिलाया है।
ग् ीण फाउंडेशन फॉर सोशल इम्पैक्ट की कार्यकारी सीईओ भारती जोशी ने कहा, “वैश्विक स्तर पर, ग् ीण का लक्ष्य गरीबी के अस्तित्व को खत्म करना है। हम जेंडर के साथ नेतृत्व करते हैं और तकनीक की मदद से बदलाव लाते हैं। हम गरीबों, विशेषकर महिलाओं की क्षमताओं में निवेश करने पर यकीन करते हैं, ताकि वे खुद को और अपने परिवार को बेहतर जीवन दे सकें। हम सूचना और मार्केट की सुगमता में मौजूद कमी को दूर करने और हर स्थान पर डिजिटल सीमाओं को खत्म करने के लिए ओएनडीसी नेटवर्क को एक स्वाभाविक सहयोगी के रूप में देखते हैं।”