नयी दिल्ली, 01 अक्टूबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि किसानों के बीच घटिया बीज का वितरण रोकने के लिए सरकार संबंधित कानून को और कड़ा करने पर विचार करेगी।
श्री चौहान ने प्रत्येक मंगलवार किसान और किसान संगठनों से संवाद के क्रम में आज राष्ट्रीय राजधानी में किसान संगठनों के सदस्यों से चर्चा की। श्री चौहान ने किसान संगठनों के आये सभी अध्यक्षों, संयोजकों एवं किसानों का स्वागत किया।चर्चा के दौरान किसान संगठनों ने कृषि की लागत कम करना, लाभकारी मूल्य देना, फसलों को पानी के भराव से बचाना, कीटनाशक और अच्छे बीज की उपलब्धता तथा फसल को पशुओं से बचाने आदि के संबंध में चर्चा की तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
श्री चौहान ने बताया कि किसान अनियंत्रित कीटनाशकों और उर्वरकों के उपयोग से धरती के स्वास्थ्य के खराब होने को लेकर भी चिंतित हैं। सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी तक पहुंचाने पर किसानों ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई बार किसान योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। फसल बीमा योजना अच्छी योजना है लेकिन सभी किसानों का बीमा नहीं हो पाता है। किसान क्रेडिट कार्ड पर पैसा मिलने के संबंध में भी किसानों ने सुझाव दिये हैं। किसानों ने कई व्यवहारिक समस्यायें सामने रखी हैं जैसे ट्रांफार्मर के जलने पर उसे समय सीमा में बदला जाये ताकि फसल की सिंचाई प्रभावित नहीं हो। किसानों ने कारखानों से दूषित पानी निकलने और उससे फसलें या भूमिगत जल खराब होने की समस्या पर भी चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ किसानों की समस्याएं ऐसी हैं कि दिखने में छोटी लगती हैं लेकिन इनका समाधान हो जाये तो किसानों की 10 से 20 प्रतिशत आमदनी बढ़ जायेगी। इसलिए हमने तय किया है कि जो केंद्र सरकार घटिया कीटनाशक और बीज से संबंधी लिए कानून को और कड़ा बनाने पर केंद्र सरकार विचार करेगी। कई चीजें ऐसी हैं जो राज्य सरकारों को करनी हैं। किसानों के राज्यों से संबंधित सुझाव राज्य सरकारों को भेजे जाएगें।”
उन्होंने बताया कि किसानों ने “ मैनुअल सर्वे से रिकाॅर्ड ” से होने वाली परेशानी से बचने को लेकर भी सुझाव दिये हैं जो कि बहुत ही उपयोगी हैं।
सत्या,
कड़वा सत्य