मुंबई, 12 मई (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेत्री अंजना सिंह और शुभी शर्मा की जोड़ी फिल्म घर की मालकिन में नजर आयेगी।
फ़िल्म घर की मलकिन को बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत निलाभ तिवारी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर अंजना सिंह ने कहा कि फिल्म महिला प्रधान है और इसमें मेरी भूमिका बेहद दमदार है। मैं फिल्म में अपना हंड्रेड परसेंट देने को तैयार हूं और मेरी कोशिश होगी कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक मनोरंजन करने वाली फिल्म बने। वहीं शुभी शर्मा ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की ओर कहा कि ऐसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं की उपस्थिति को स्थापित करती है। मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म को कर रही हूं और अपना हंड्रेड परसेंट देते हुए इस फिल्म के सफलता की कामना करूंगी। मैं अपने दर्शकों से आग्रह करूंगी की आप इस फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद दें।
घर की मालकिन के निर्माता संदीप सिंह, अंजनी तिवारी और निलाभ तिवारी हैं। निर्देशक राजकिशोर जी हैं। कथा-पटकथा-संवाद -अरबिंद तिवारी का हैं। कला अंजनी तिवारी ,छायांकन विजय मंडल /डीके शर्मा , नृत्य कानू मुख़र्जी, सोनू प्रीतम का है। संगीतकार साजन मिश्रा र गीतकार प्यारेलाल यादव, अरबिंद तिवारी हैं। संकलन धरम सोनी ,पोस्ट प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग ,कार्यकारी निर्माता अभिषेक त्रिपाठी हैं।
कड़वा सत्य