रांची, 03 जुलाई (कड़वा सत्य) झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार शाम राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
श्री राधाकृष्णन आज शाम ही पुड्डुचेरी से रांची पहुंचे थे। श्री सोरेन के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने के लिये राज्यपाल को अपना दावा पेश किया।
सूत्रों के मुताबिक, श्री हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में ही कई मंत्री भी शपथ लेंगे। राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि वह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
.श्रवण
कड़वा सत्य