मुंबई 22 जनवरी (कड़वा सत्य) महाराष्ट्र में जलगांव जिले में पचोरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को ट्रेन में आग लगने की झूठी अफवाह के बाद अलार्म चेन खींचकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन में आग लगने की आशंका से बचने के लिए पटरियों पर कूद गये। इसी दौरान वे सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये। घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी।
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा कि दुर्घटना शाम पांच बजे पचोरा स्टेशन के पास उस समय हुई, जब पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बादण किसी ने चेन खींच दी थी। कुछ यात्री नीचे उतर गये और कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गये।
एक जिला अधिकारी ने दुर्घटना में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है।
अशोक
कड़वा सत्य