नयी दिल्ली 31 मई (कड़वा सत्य) चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर चार जून को बड़ी – बड़ी स्क्रीन लगा कर मतगणना से जुड़ी तमाम खबरों का प्रसारण किया जायेगा।
दिल्ली में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने शुक्रवार को यहां बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिल्ली के व्यापारियों में बेहद उत्साह है जिसको देखते हुए क्षेत्र के सभी बाजारों और स्थानों पर मतगणना से जुड़े समाचारों का प्रसारण किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि यह आयोजन मार्केट एसोसिएशनों सहित अनेक सामाजिक संगठन करेंगे।