नयी दिल्ली, 15 मई (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झूठ की फैक्टरी करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में जितना भी झूठ बोलें, लेकिन सच यही है कि भाजपा चुनाव हार रही है और चार जून के बाद वह देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे।
श्री गांधी ने बुधवार को कहा, “झूठ की फैक्ट्री भाजपा खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। एक बार फिर कह रहा हूं – 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। देश के हर कोने में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है।”