नयी दिल्ली 18 दिसंबर (कड़वा सत्य) चालू वित्त वर्ष में 17 दिसंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 1370388 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि में संग्रहित 1135754 करोड़ रुपये की तुलना में 20.66 प्रतिशत अधिक है।
आयकर विभाग ने आज यहां बताया कि 13,70,388 करोड़ के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में शुद्ध कार्पोरेट कर (सीआईटी) 694798 रुपये और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) 6,72,962 करोड़ रुपये शामिल है।