नयी दिल्ली 24 मई (कड़वा सत्य) वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने अप्रैल 2024 की रिपोर्ट में आज कहा कि चालू वित्त वर्ष के शुरूआती संकेत आर्थिक गतिविधियों में तेजी रहने के मिल रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहरी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था बाजार की अपेक्षाओं से अधिक वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 24 में मजबूत रही है। शुरुआती संकेत वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान आर्थिक गति जारी रहने का संकेत देते हैं। जीएसटी संग्रह, ई-वे बिल, इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह, वाहनों की बिक्री, क्रय प्रबंधकों के सूचकांक और डिजिटल लेनदेन के मूल्य और संख्या जैसे विकास के महत्वपूर्ण उच्च आवृत्ति संकेतकों में उभरते मजबूत रुझान अर्थव्यवस्था की बढ़ती ताकत की पुष्टि करते हैं।